बार्सिलोना के लिए सबसे सफल खिलाड़ी बने मेसी

0
826

रबात, स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी बार्सिलोना के लिए सबसे सफल खिलाड़ी बन गये हैं। मेसी के नेतृत्व में बार्सिलोना ने सुपरकोपा डी एस्पाना कप का खिताब जीता। मेसी के साथ यह क्लब का रिकॉर्ड 33वां खिताब था।

31 वर्षीय मेसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने सुपरकोपा डी एस्पाना कप के खिताबी मुकाबले में स्पैनिश फुटबॉल क्लब सेविला को 2-1 से शिकस्त दी। इस खिताबी जीत के साथ ही मेसी बार्सिलोना के लिए सबसे सफल खिलाड़ी बन गए।

बार्सिलोना ने इसकी घोषणा करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मेसी का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘मेसी को बार्सिलोना के इतिहास का सबसे ज्यादा खिताबी जीत दिलाने वाले खिलाड़ी का ताज पहनाया गया है।’

इससे पहले यह रिकॉर्ड बार्सिलोना के पूर्व कप्तान आंद्रे इनिएस्टा के साथ था, जिन्होंने क्लब के साथ 32 खिताब जीते थे।