देहरादून में खुली तान्शी आर्ट गैलरी, मिलेंगी ये चीजें

0
1231

देहरादून, देहरादून में ‘तान्शी आर्ट स्टूडियो’ के नाम से पहली आर्ट गैलरी खोली जा रही है, जिसमें कलाकृतियों के साथ-साथ घर की सजावट की चीजें स्टोर में रहेंगी।

प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रसिद्ध कलाकार स्मृति लाल ने बताया कि, “तान्शी आर्ट स्टूडियो दून में पहली आर्ट गैलरी है, जहां कलाकारों द्वारा डिजाइन किए हुए बढ़िया कला का प्रदर्शन किया जायेगा। यह स्टूडियो 19 अगस्त को पेंटिंग और फोटो प्रदर्शनी के साथ खोला जाएगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियों की अनुकृति होगी।

इस अवसर पर पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी 19 अगस्त से 15 सितम्बर तक चलेगी जिसमें विशिष्ट कलाकार, छायाकार भी उपस्थित रहेंगे जिसमे फोटोग्राफर अौर कलाकार जैसे कि, “भाव हरी हरलाल,मोनिका तालूकदार,भूमेश भारती,अंजलि थापा,सतपाल गांधी,दुश्यंत सिंह गौर,सीमा नीचानी,कुलीना शाह, अनंत अग्रवाल,तनय लाल,रीतू वर्मा और स्मृति लाल के काम भी प्रदर्शन किया जायेगा, जिस की वजह से अपने आप में यह विशिष्ट आर्ट गैलरी होगी।”