अश्लील वीडियो दिखा कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाला टीचर गिरफ्तार

0
877

ऋषिकेश, राज्य निर्माण के साथ ही देवों की भूमि कहीं जाने वाला है उत्तराखंड अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के शिकंजे में आता जा रहा है। हत्या डकैती जालसाजी चोरी-चकारी भूमि विवाद के मामले अभी तक पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। लेकिन बीते कुछ सालों में तेजी के साथ यौन अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। चाहे बात करें उत्तरकाशी की बीते सप्ताह उत्तरकाशी में नाबालिग की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या का मामला हो या राजधानी देहरादून के एन0आई0वी0एच0 के संगीत शिक्षक पर लगा दिव्यांग छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला। इसी के बीच तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी एक नृत्य शिक्षक पर स्कूली छात्र के साथ अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ का आरोप लगा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बीते शनिवार को थाना मुनिकी रेती क्षेत्रान्तर्गत चौदह बीघा निवासी विजय सेमवाल जो श्यामपुर के एक निजी स्कूल में नृत्य विषय के शिक्षक के रूप में कार्यरत था जिस पर सातवीं कक्षा के छात्र के साथ अश्लील वीडियो दिखाकर गलत हरकतें करने का आरोप लगा है। पुलिस कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक विजय सेमवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर स्थित एक निजी स्कूल में बीते शनिवार को कक्षा सात के 14 वर्षीय छात्र को नृत्य विषय का शिक्षक विजय सेमवाल एक कमरे में ले गया और मोबाइल पर वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें की। किसी तरह से छात्र शिक्षक के चंगुल से निकलकर कमरे से बाहर निकल आया। घर पहुंचने के बाद छात्र की हालत देखने पर परिजनों के पूछने पर ने छात्र ने शिक्षक की हरकतों का खुलासा किया। गुस्साए परिजन सोमवार को पुलिस चौकी श्यामपुर पहुंचे और घटना की शिकायत की।छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक विजय सेमवाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

ऋषिकेश पुलिस कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक विजय सेमवाल को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उक्त घटना के बाद से स्कूली बच्चे सुरक्षा को लेकर चिंतित देखे जा रहे है वही बच्चों के अविभाविको, कार्यरत शिक्षक व प्रधानाचार्य भी स्तब्ध हैं।