काजोल स्टारर ‘हेलिकॉप्टर ईला’ की फिर से बदली रिलीज डेट

0
657

मुंबई, अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। पर फिल्ममेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह निर्णय डायरेक्टर की बिगड़ी तबियत की वजह से लिया गया है।

हेलिकॉप्टर ईला’ के डायरेक्टर प्रदीप सरकार हैं, जिन्हें डेंग्यू होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। अब वे आज हॉस्पिटल से तो डिस्चार्ज हो गए हैं, पर डॉक्टर्स ने उन्हें अभी बेड रेस्ट के लिए बोला है। फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन बिना डायरेक्टर के पोस्ट प्रॉडक्शन का काम नहीं करना चाहते है। वे चाहते हैं कि सब प्रदीप के मुताबिक ही हो, इसलिए उन्होंने रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।

प्रदीप सरकार की ओर से डायरेक्टेड फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ पहले 14 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, बाद में इसे 7 सितंबर को रिलीज करने की घोषणा की गई और अब यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में काजोल के अलावा नेशनल अवॉर्ड विनर रिद्धी सेन भी प्रमुख भूमिका में हैं।