तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड़्डी’ के रीमेक में नजर आएंगे शाहिद

0
688

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड़्डी’ के हिन्दी रीमेक में जल्द ही नज़र आएंगे। यह फिल्म अगले साल 21 जून, 2019 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

हिन्दी में बन रही इस रीमेक के बारे में शाहिद कपूर से एक फैन ने उनके सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पूछा कि क्या इस फिल्म कल जो तेलुगु में रखा गया है वही सेम टाइटल रीमेक का भी होगा, जिसके जवाब में शाहिद ने कहा अभी कन्फर्म नहीं है।

‘अर्जुन रेड्डी’ में मुख्य किरदार निभा चुके तेलुगु कलाकार विजय ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि वह शाहिद कपूर को इस किरदार में देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि सेम स्क्रिप्ट हिन्दी में बनायी जा रही है तो यह कितनी अलग होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी देखना बहुत मजेदार होगा कि सेम डाइरेक्टर संदीप वांगा ही हिन्दी में भी निर्देशित करेंगे तो वह कितना अलग होगा।

उल्लेखनीय है कि शाहिद कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में रतन सिंह के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में थे।