डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ के लिए छह सदस्यीय भारतीय टीम घोषित

0
770

नई दिल्ली, सर्बिया के खिलाफ 14 से 16 सितंबर 2018 तक होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ के लिए छह सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।

टीम में युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन, रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और साकेत मायनेनी को शामिल किया गया है। महेश भूपति और जीशान अली को क्रमशः कप्तान और कोच की भूमिका सौंपी गई है। बता दें कि भारत ने हाल ही में चीन को 3-2 से हराकर विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया है। यह मुकाबला दो दिन के तीन सेट मैच के नये प्रारूप में खेला गया था।

उल्लेखनीय है कि यह लगातार पांचवा साल होगा जब भारत विश्व ग्रुप की 16 टीमों में जगह बनाने के लिए उतरेगा। इससे पहले भारतीय टीम पिछले चार प्रयासो में सर्बिया (2014), चेक गणराज्य (2015), स्पेन (2016) और कनाडा (2017) से हार गई थी। पिछली बार भारत टीम ने 2011 में विश्व ग्रुप में जगह बनाई थी, जहां उसे सर्बिया से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था