विदेशी धरती पर उत्तराखंड के लाल ने जीता ‘फेयर प्ले अवार्ड’

0
1014

ऋषिकेश, विदेशी धरती पर उत्तराखंड के लाल ने लहराया परचम ऋषिकेश पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत। श्रीलंका के कोलंबो शहर में 25 से  27 अगस्त के बीच आयोजित हुवे “साउथ एशियन गेम्स” में भारतीय खेल विकास बोर्ड की फुटबाल टीम द्वारा फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता में शामिल भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी श्यामपुर, ऋषिकेश निवासी अभिषेक रांगड को ‘फेयर प्ले अवार्ड’ से नवाजा गया । नेशनल फुटबाल खिलाड़ी अभिषेक रांगढ़ का वापिस तीर्थ नगरी पहुंचने पर गढ़वाल सभा और बजरंग मुनि सामाजिक शोध संस्थान के तत्वधान में भव्य स्वागत कर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अभिषेक रागड़ ने कहा कि, “यह मेरे लिए गर्व की बात है छोटे से शहर से निकलकर बिना किसी सुविधा के इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को हराना और बेस्ट प्लेयर का खिताब जीतना, विदेशी धरती पर जब भारत का नेशनल एंथम बजता है तो वह उस खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी बात होती है । हमारी उत्तराखंड की सरकार को खेलों के प्रति जागरुक होना चाहिए। जितने दीवानगी क्रिकेट खेल को लेकर है राज्य में अगर अन्य खेलों को भी सरकार प्रमोट करे तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकता रहेगा।”

वही गढवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी का कहना है कि, “अभिषेक रांगड़ ने उत्तराखंड का नाम फुटबॉल जैसे खेल में रोशन किया है जो हमारे शहर के लिए एक बड़े गौरव की बात है क्योंकि आमतौर पर खिलाड़ियों को यहां खेलने के लिए ना तो मैदान की सुविधाएं हैं और ना ही अच्छे कोचिंग सेंटर। ऐसे में अभिषेक छोटे से शहर से निकलकर विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन करके लौटा है तो यह हमारे शहर के लिए बड़े गौरव की बात है।”

इस अवसर पर आचार्य पंकज एवं बजरंग मुनि ने अभिषेक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इसे उत्तराखंड के लिए गौरव की बात बताया।