देहरादून मंडल ने प्रीमियम अर्जन में 12वां स्थान प्राप्त किया

0
780

देहरादून, भारतीय जीवन बीमा निगम 1956 में राष्ट्रीयकरण के बाद नये स्वरूप में आ गया और आज राष्ट्र निर्माण के लिए निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में 27.36 लाख करोड़ का निवेश किया है। केंद्र की 13वीं पंच वर्षीय योजना में जो 2022 तक चलेगी, निगम द्वारा 3.82 लाख करोड़ का निवेश किया गया है जो जन सेवा के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

यह जानकारी शनिवार को मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ मंडल महाप्रंधक पीके सक्सेना ने दी। श्री सक्सेना ने बताया कि निगम ने वर्तमान सत्र में नौ व्यवसाय के माध्यम से 1.34 लाख करोड़ की प्रथम प्रीमियम राशि तथा 2.13 लाख पालिसियां अर्जित की है। इसी अवधि में निगम ने 2660.08 लाख दावों के अंतर्गत एक करोड़ 11 लाख का भुगतान किया है।

सक्सेना के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पूर्णावधि दावों में 95.36 प्रतिशत तथा मृत्यु दावों में 98.04 प्रतिशत निस्तारित किए गए हैं। वर्ष 2017-18 में 140627 पॉलिसी तथा 286.32 करोड़ प्रीमियम एकत्र कर वार्षिक प्रीमियम बजट का 122.89 प्रतिशत अर्जित कर सभी 112 मंडलों में 12वां स्थान प्राप्त किया है जबकि दावा भुगतान में देहरादून मंडल दूसरे स्थान पर है।

सक्सेना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 31 अगस्त तक 48 हजार पालिसियां पूर्ण कर 93 करोड़ की राशि प्रीमियम के रूप में प्राप्त की गई है। एलआईएस की पेंशन योजना जीवन अक्षय 6 जो 30 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को बीमित करती है में जीवन पर्यंत 6.58 प्रतिशत का गारंटेड वापसी का प्रावधान है। अब तक इस योजना के तहत 31 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्राप्त हुआ है। जीवन बीमा निगम 1 सितंबर से 7 सिंबर तक बीमा सप्ताह आयोजित कर रहा है जिसका प्रारंभ आज अपर पुलिस महानिदेशक डीएस कुंवर ने किया।

निगम की ओर से समाज सेवा के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। पत्रकार वार्ता में सक्सेना के साथ विपणन प्रबंधक सर्वजीत सिंह, बीना बहुगुणा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।