चंपावत में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

0
925
File Photo

चंपावत जनपद सड़क दुर्घटनाओं के साथ अब आपराधिक घटनाओं का भी गढ़ बन चुका है। बीते छह माह में जनपद में आज तीसरी हत्या का मामला सामने आया है। तीन दिन  पूर्व सील्याड़ ग्राम सभा के उदाली गांव के चांचडी तोक में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी।

सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने बताया कि मौके पर कृष्ण सिंह (60) पुत्र चन्दन सिंह, पत्नी मनू देवी (45) व मां पार्वती देवी (85) का शव पड़ा हुआ मिला अौर घर का सामान बिखरा हुआ था। मृतक के तीन पुत्र प्रकाश, भीम व सचिन गुजरात मे काम करते है।

वहीं एसपी चंपावत ने इस मामले में टीम न्यूजपोस्ट से बात करते हुए बताया कि, “जहां पर यह घटना हुई है वह बहुत ही इंटिरियर में है। हालांकि आज सुबह ही एक हत्यारे ने चल्ठी पुलिस चौकी में सरेंडर कर दिया है, बाकि सभी पहलुओं की जांच चल रही है।पकड़े गए आरोपियों में विशाल, पुत्र प्रेम सिंह, निवासी हरिपुरकलां-रायवाला, हरिद्वार का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार ये दोनों करीब तीन चार दिन से वहीं रह रहे थे।” इसके अलावा एसपी चंपावत ने कहा कि, “टनकपुर पुलिस ने जो गिरफ्तारी की बात कही है उसकी भी जांच की जाएगी। हत्या करने वाले दोनों ही युवा 25-30 साल के बीच में हैं तो उन्होंने किस इरादे से बुजुर्गों की हत्या की है यह पूछताछ पर ही साफ होगा।”