शशि थरूर की किताब ‘व्हाई आई एम हिन्दू’ पर शीतल तलवार बनाएंगी वेब सीरीज

0
1128

नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी के नेता व लोकसभा सांसद शशि थरूर की चर्चित किताब ‘व्हाई आई एम हिन्दू’ पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्मकार शीतल विनोद तलवार ने वेब सीरीज बनाने के लिए एडाप्ट किया है। यह जानकारी शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर दी है।

इस वेब सीरीज का बुधवार को प्रोमो भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में शशि थरूर खुद नैरेट करते नजर आएंगे। अपनी किताब पर वेब सीरीज बनने के लेकर शशि थरूर ने कहा, ”इस किताब पर किसी भी समय या युग में फिल्म बनेगी तो वह प्रासांगिक होगी लेकिन वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य में ये फिल्म जरूरी है ताकि सच्चे हिंदू धर्म का संदेश आमलोगों तक पहुंचे।

फिल्म निर्माता शीतल तलवार ने कहा, ‘जब मैंने ‘व्हाई आई एम हिन्दू’ पढ़ी तो मैं अचंभित थी। मुझे अपने ऊपर बहुत शर्म महसूस हुई कि जिसका काम ही लोगों की अावाज को बुलंद करना है, वही देश की एकता और अखंडता पर मंडरा रहे खतरे के खिलाफ अावाज नहीं उठा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के निर्देशन के लिए कई निर्देशक तैयार हैं। इस वेब सीरीज का पहला भाग अगले साल 2019 में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

शीतल तलवार 2011 में ‘मौसम’ फिल्म बनाने के बाद सात साल बाद कोई फिल्म बनाने जा रही हैं। शीतल तलवार इसके पहले धर्म (2007), रण (2010) एवं कई अमेरिकन फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं।