फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के सेट से कंगना की खून से लथपथ फोटो हुई वायरल

0
700

नई दिल्ली,  बॉलीवुड क्वीन कंगना रनाउत की आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ के सेट से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रही हैं।

कंगना की टीम ने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर कंगना की फोटो शेयर की है, जिसमें हॉलीवुड एक्शन डॉयरेक्टर निक पावेल कंगना को एक एक्शन सीन समझा रहे हैं। इस सीन मे कंगना रानी लक्ष्मीबाई के परिधान में हाथ में तलवार पकड़े हुए हैं और चेहरे, हाथ से खून बह रहा है।

कंगना रनाउत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर दो अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। सोनू सूद के इस फिल्म को छोड़ने के बाद अब इस फिल्म में जीशान अयूब अदाकारी करते नजर आएंगे।

मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी फिल्म की कहानी रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इसमें उनके जीवन के विभिन्न मह्त्वपूर्ण पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएग। इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की हमशक्ल झलकारीबाई का किरदार टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे निभा रही हैं।