उत्तराखंड: फिलहाल पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं घटाएगी राज्य सरकार

0
716
पेट्रोल

राज्य में पेट्रोल और डीजल पर फिलहाल टैक्स कम नहीं होगा। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर सबसे कम वैट लिया जा रहा है।
पंत ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही पेट्रोलियम पदार्थों से पांच प्रतिशत सेस कम कर चुकी है। ऐसे में अब टैक्स कम करना राज्य सरकार के हाथ में नहीं है। पंत ने कहा कि देश के कई राज्यों में आज भी पेट्रोल और डीजल पर 26 प्रतिशत तक टैक्स है। जबकि राज्य में सिर्फ 21 प्रतिशत ही टैक्स है। ऐसे में वैट कम करने पर विचार नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से देशभर में पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण राजनीतिक माहौल खासा गर्माया हुा है। इस बीच चुनावों में जा रहे राजस्थान और आंध्र प्रदेश ने राज्य सरकार द्वारा लगाये जा रहे टैक्सों में कुछ कटौती कर लोगों को राहत देने की कोशिश की है।

कांग्रेस सरकार के समय से कम है कीमत:  प्रकाश पंत
आज भी पेट्रोल, डीजल की कीमतें कांग्रेस सरकार के समय से कम है। उन्होंने बताया कि 2013 में कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोल की कीमत 82.87 रुपये तक पहुंच गई थी। ऐसे में कांग्रेस की ओर से पेट्रोल, डीजल की कीमतों पर सवाल उठाना पूरी तरह गलत है।