उत्तराखंड के 7 जिलों में सुधरेगी पर्यटन की तस्वीर

0
712

देहरादून, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पीआईडीडीसी(PIDDC) योजना के अंतर्गत, केंद्र पोषित योजनाओं के नियोजन विभाग द्वारा निर्माणाधीन 13 योजनाओं को 22,09,16000 रूपय की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।

इसके अंतर्गत हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा चंपावत आदि जनपदों में पर्यटन से संबंधित अवस्थापना कार्य किए जाने हैं. योजना के अंतर्गत होने वाले अवस्थापना कार्यों में टूरिस्ट सर्किट निर्माण, टीआरएच पुनरुद्धार, यात्री आवास गृह निर्माण , यात्रा मार्ग के अंतर्गत सुविधाओं का विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, साइनेज लगाए जाने, ट्रैक रूट विकास, इको टूरिज्म तथा वाटर स्पोर्ट्स आदि के विकास से संबंधित कार्य किए जाने हैं।

सचिव पर्यटन तथा उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि, “योजना के अंतर्गत अवमुक्त की जाने वाली धनराशि से संबंधित कार्यों को आरंभ करने से पूर्व विस्तृत आगणन पर स्वीकृति प्राप्त की जानी आवश्यक होगी, साथ ही निर्माण सामग्री को उपयोग में लाने से पूर्व सामग्री का परीक्षण प्रयोगशाला से करवाया जाना अनिवार्य होगा। ” उन्होंने कहा कि, “धनराशि जिस मद में स्वीकृत हुई है उसी मद में खर्च की जानी होगी। पर्यटन अवस्थापना से संबंधित कार्यों में जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं इन कार्यों के पूरा हो जाने के बाद अधिक से अधिक पर्यटक राज्य की ओर आकर्षित होंगे। राज्य में पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार परस्पर सहयोग कर रही हैं।

इस योजना के अंतर्गत नई टिहरी में पुनर्निर्माण तथा पुनरुद्धार कार्यों के लिए लगभग 390 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। हरिद्वार -ऋषिकेश -मुनि की रेती -स्वर्गाश्रम के बीच मेगा टूरिज्म सर्किट बनाए जाने हेतु लगभग 519 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है, पुरोला और हरकीदून के बीच सर्किट निर्माण के लिये लगभग 82 लाख रुपए, जबकि पंच प्रयाग सर्किट के लिये 7,80,0000 रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। उत्तरकाशी जनपद में पर्यटन सर्किट के एकीकृत विकास के लिये 129 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है।

पिथौरागढ़ जिले में टूरिस्ट रेस्ट हाउस, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग आदि के विकास के लिये लगभग ₹90 लाख की धनराशि अवमुक्त गई है, बागेश्वर में निर्माणाधीन बिनसर- बैजनाथ-बागेश्वर सर्किट तथा अन्य स्थापना कार्यों के लिए लगभग 51 लाख की धनराशि मुफ्त की गई है, उत्तरकाशी में वाटर स्पोर्ट्स हाईकोर्ट टूरिज्म के विकास के लिये 205 लाख, चमोली और जोशीमठ में टीआरएच निर्माण हेतु 137 लाख, नैनीताल अल्मोड़ा रानीखेत टूरिस्ट सर्किट के निर्माण हेतु 97लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।