घर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालकिन सहित तीन गिरफ्तार

0
674

देहरादून, थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में एक घर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के सेंट मैरी स्कूल के पीछे ओगलभट्टा चौक के पास एक घर में देह व्यापार चलने की सूचना पर छापामारा। इस दौरान पुलिस को घर के अंदर से दो पुरुष व तीन महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिली। सभी को पुलिस ने पकड़ लिया, जिनमें से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं को छोड़ दिया जबकि मकान मालकिन और दोनों पुरूषों को गिरफ्तार किया है।

क्लेमेंट टाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि, “सेंट मैरी स्कूल के पीछे ओगलभट्टा चौक के पास एक घर में देह व्यापार की सूचान मिली मु​खबिर से मिली। इस सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल के प्रभारी को देह व्यापार के संबंध में सूचित कर थाना क्लेमेंट टाउन की टीम संयुक्त रूप से मुखबिर के निशान देही पर घर में अचानक दबिश दी गई। जहां घर की तलाशी की गई तो तलाशी में दो पुरुष व तीन महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिली। पुलिस कार्रवाई के दौरान मकान मालकिन भागने लगी। जिसे मौके पर महिला कर्मचारियों ने घेर घोटकर पकड़ लिया।”

मौके पर महिला कांस्टेबल के अन्य कर्मचारियों की मदद से पकड़े गये व्यक्तियों व कमरे की तलाशी ली तो कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं इत्यादि बरामद हुए। घर में मालकिन महिला द्वारा अपने घर में गरीब लड़कियों व महिलाओं को पैसे की लालच देकर देह व्यापार के गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था। पकड़ी गई अन्य महिलाओं ने मालकिन के द्वारा अपने साथ पैसों का लालच देकर देह व्यापार का धंधा करवाया जाने की बात कही। बताया कि मालकिन मालती हमसे पैसे के लालच देकर अवैध धंधा करवाती है। मौके से दो पुरुषों एव एक मकान मालकिन मालती को अवैध देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

महिला मालती के कब्जे से तीन पीडित महिलाओं को अवैध देह व्यापार के धंधे से रिहा करवा‌ कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अन्य दो पुरुषों एवं मकान मालकिन मालती के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तीनों को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त हरभजन सिंह पुत्र स्वर्गीय संत सिंह निवासी 557 खुर्बुरा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून, सुनील मिश्रा पुत्र मार्कंडेय मिश्रा निवासी दो बटे पांच अंसारी मार्ग पलटन बाजार थाना कोतवाली नगर देहरादून, मालती पत्नी राम कुमार निवासी सेंट मैरी स्कूल के पीछे ओगलभट्टा चौक सोसाइटी एरिया क्लेमेंट टाउन देहरादून (मकान मालकिन) की रहने वाली है।