कमरे में मिला गुलदार शावक का शव

0
1449

हरिद्वार, राजाजी राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व पार्क के समीप एक आवास में गुलदार के बच्चे का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मच गया।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वन विभाग को भेल की आवासीय कालोनी के एक मकान के स्टोर में गुलदार के बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए डीएफओ आकाश वर्मा, रेंजर दिनेश नोटियल अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे।

भेल स्थित सेक्टर पांच के मकान नम्बर 30 के स्टोर में करीब छह माह का गुलदार के बच्चे का शव देख सन्न रह गए। वन विभागी ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएफओ आकाश वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।