फिल्म मनमर्जियां पर रोक लगाने की मांग

0
736

(हरिद्वार) अभिषेक बच्चन व तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत व अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित हिन्दी फिल्म मनमर्जियां पर रोक लगाने की मांग को लेकर सिख समाज ने भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। सिख समाज का आरोप है कि फिल्म में दिखाए गए कई सीन सिख समाज की भावनाओं को आहत करने वाले हैं।
प्रदर्शन में पंचपुरी के सभी गुरूद्वारों के प्रबंधक भी शामिल हुए। इस दौरान विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि फिल्म मनमर्जियां में फिल्माए गए कई दृश्य सिख समाज की छवि धूमिल करने वाले हैं। जो सीधे सीधे धार्मिक भावनाओं पर आघात हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने मांग की कि हरिद्वार सहित पूरे देश में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगायी जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो सिख समाज खुद फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाएगा। उन्होंने कहा कि सिख समाज पर कोई भी फिल्म बनाए जाने से पहले सिख समाज के धार्मिक प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। सिंह सभा गोल गुरूद्वारा ज्वालापुर के प्रधान टेक सिंह ने कहा कि भाईचारे व एकता के पक्षधर सिख समाज का देश के विकास में अहम योगदान रहा है। सिख समाज की धार्मिक भावनाओं पर किसी भी प्रकार का आघात सहन नहीं किया जाएगा।
कटहरा बाजार गुरुद्वारे के प्रधान सत्यपाल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगाता है तो सिख समाज सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता व निर्देशक को सिखों की भावनाएं आहत करने वाले दृश्यों को फिल्म से हटाना चाहिए तथा पूरे सिख समाज माफी मांगनी चाहिए।