हरिद्वार अंडर 16 किक्रेट टीम चयन मामला पहुंचा हाई कोर्ट

0
757
हाईकोर्ट
Highcourt Nainital

हरिद्वार। हरिद्वार की अंडर 16 किक्रेट टीम चयन में हुई कथित गड़बड़ी का मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने उत्तराखंड क्रिकेट एशोसिएशन, हरिद्वार जिला क्रिकेट एशोसिएशन और उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी को नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई एक अक्टूबर को होगी।
हरिद्वार निवासी नंदन सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि हरिद्वार अंडर 16 किक्रेट टीम के लिए 171 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था। इसमें से 52 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। इसी में से फाइनल टीम का भी चयन करना था। याचिकाकर्ता का आरोप है कि हरिद्एक किक्रेट एकेडमी के अवतार सिंह चौधरी ने अपनी किक्रेट एकेडमी के कई खिलाड़ियों के नाम गलत तरीके से चयनित टीम में डलवा दिये है। जिससे कई अच्छे खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा है।
मामले की सोमवार को सुनवाई करते हुए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा और न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने उत्तराखंड क्रिकेट एशोसिएशन, हरिद्वार जिला क्रिकेट एशोसिएशन और उत्तराखंड क्रिकेट केंसेंसस कमेटी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं।