नियोक्ता बनने की सोच करें विकसित छात्र : डॉ. विजय धस्माना

0
739

डोईवाला,स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने सभी अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि वह शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी करने तक सीमित न रहे बल्कि नियोक्ता बनने की भी सोचे।

हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, हिमालयन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्सेस में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में  कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि यूनिवर्सिटी का फोकस अभ्यर्थी के ओवरऑल डेवलेपमेंट पर रहेगा।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों का कॉलेज से समय-समय पर फीडबैक जरूर लें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से टाईम मैनेजमेंट, अनुशासन व संकल्प शक्ति जैसे गुणों को आत्मसात करने की बात कही। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल्ति कर की गई। इसके बाद कार्यक्रम में डीन एचएसएमएस डॉ. आलोक सकलानी, डीन एचएसईटी डॉ. आरसी रमोला ने नए छात्रों के साथ उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों व गौरवमयी इतिहास की जानकारी दी। सीआरआई निदेशक डॉ. सुनील सैनी ने उत्तराखंड में शिक्षा की दृष्टि से ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. स्वामी राम के विजन को सामने रखा।

इस दौरान मौजूद लोगों को एग्जामिनेशन व ग्रेडिंग सिस्टम के साथ एंटी रैगिंग पॉलिसी की जानकारी दी गई। आखिर में श्वेता सेठी ने यूनिवर्सिटी की ओर से सभी मौजूद अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ मौजूद अभिभावकों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम मे सभी कॉलेज के फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।