दिल्ली में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर

0
781
पेट्रोल

नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली में पेट्रोल 83 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 14 पैसे और 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल पहली बार 83 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। साथ ही डीजल 74.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

मुंबई में पेट्रोल और डीजल दोनों में 13 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहां पेट्रोल 90.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त से पेट्रोल और डीजल के दाम का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है।