अमेरिकन ट्रकेर के रेस्क्यू पर उत्तराखंड पुलिस को मिली देश विदेश से शुभकामनाऐं

0
629

उत्तराखंड पुलिस ने पिछले दिनो कुछ ऐसा कर दिखाया कि राज्य और देश से ही नही सात समुंदर पार अमेरिका से भी उसके लिये शुभाकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया।

दरअसल पिछले दिनो बद्रीनाथ के बिगड़ते मौसम और बीहड़ ट्रैक में फंसे एक अमेरिकन ट्रेकर को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल निकाला। 29 सितम्बर को करीब 8:45 पर एसडीआरएफ टीम बद्रीनाथ को सूचना मिली कि एक घायल ट्रैकर वसुधारा ट्रैक पर करीब 6 किमी दूर गम्भीर हालात में फंस गया है। खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम हरकत में आ गई और टीम ने तुरंत ही आवश्यक रेस्क्यू साजो समान के साथ सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह और उनके साथ 7 जवानों का एक दल फंसे हुए ट्रेकर को रेस्क्यू करने के लिये भेजा गया। इस दल में पेरामेडिक्स भी शामिल थे। तकरीबन 6 किमी की दूरी तय कर ट्रेकर तक एसडीआरएफ की टीम पहुंची और तत्काल ही प्राथमिक उपचार देने के बाद ट्रेकर को सुरक्षित जगह पर लेकर आये।

ट्रेकर ने बताया की वो खुद बिना गाइड के यहां पहुँचा है और करीब 2-3 दिन से यहां है ख़राब स्वास्थ्य और थकान से आगे बढ़ने में असमर्थ महसूस कर रहा है। ये ट्रैकर अमेरिका का रहने वाले 56 साल के जेफरी कीथ थे।  कीथ को तत्काल ही बद्रीनाथ लाया गया।

एसडीआरएफ ने कीथ की नागरिकता जाने बिना अपना कर्त्वय निभाया। लेकिन कीथ के इस साहसिक रेस्क्यू की गूंज उत्तराखंड से लेकर अमेरिका तक गूंज गई। दिल्ली के अमेरिकी दूतावास में तैनात अधिकारी मैरा के कार्लसन ने बकायदा ट्वीटर पर राज्य के मुख्यमंत्री, उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ का धन्यवाद किया। और साथ ही इसे भारत- अमेरिकी दोस्ती () का एक अहम पहलू भी करार दिया।