उत्तराखंड ने जीता फ्लोरबॉल टूर्नामेंट

0
1203

(देहरादून) दिल्ली में संपन्न 13वीं राष्ट्रीय फ्लोरबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड अंडर-17 बालिका टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है। उत्तराखंड टीम ने महाराष्ट्र को करारी शिकस्त देकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
रोहिनी दिल्ली के युवाशक्ति मॉडल स्कूल में 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक 13वीं फ्लोरबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड की बालक व बालिका अंडर-17 टीम ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन कर खिताबी दौर में दस्तक दी। फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड का सामना महाराष्ट्र टीम से हुआ। जिसमें उत्तराखंड ने 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। उत्तराखंड के लिए हिमानी, सीमा व शिवानी गोल दागने में सफल हुई। टीम के साथ कोच सरस्वती भंडारी, मैनेजर पूजा असवाल मौजूद रहे। टीम की जीत पर फ्लोरबॉल एसोसिएशन के सचिव विरेंद्र कुमार मिश्रा ने टीम व स्टॉफ को बधाई दी।