‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे कपिल

0
694

नई दिल्ली, हास्य कलाकार कपिल शर्मा जल्द ही टीवी पर अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। यह जानकारी खुद कपिल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर दी है।

कपिल शर्मा ने ट्वीट में लिखा है, ‘जल्द वापस आ रहा हूं ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आपके लिए।’ इसके बाद उन्होंने फैन्स को इस बारे में भी जानकारी दी कि इस शो का टेलिकास्ट सोनी टीवी पर किया जाएगा।

कपिल शर्मा एक्टिंग के बाद बतौर प्रोड्यूसर फिल्म इंडस्ट्री में भी वापसी कर रहे हैं। फिल्म ‘सन ऑफ मंजीत सिंह’ से वह बतौर निर्माता जुड़े हैं। पिता-बेटे के रिश्ते पर आधारित इस मूवी को विरम ग्रोवर ने निर्देशित किया है। फिल्म में जपजी खैरा, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कपिल की इस फिल्म को अनिल कपूर और अक्षय कुमार का काफी सपोर्ट मिला है। दोनों ही ऐक्टर्स ने सोशल मीडिया के जरिए कपिल को वापसी करने और उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

उल्लेखनीय है कि कापिल शर्मा काफी दिनों से लाइम लाइट से दूर था। पिछले साल साथी कलाकार सुनिल ग्रोवर के साथ प्लेन में शराब पीकर मारपीट करने के कारण वह काफी विवादों में थे। इतनी ही नहीं, अपने शो पर देर से आने और शूट कैंसिल करा देने और स्टार गेस्ट को वेट कराने के कारण काफी आलोचना झेलना पड़ी थी। जिस कारण उनके शो का टेलिकास्ट भी बंद कर दिया गया था। उसके बाद वह काफी डिप्रेशन और शराब की लत से जूझ रहे थे।