विकास बहल के खिलाफ सख्त कदम उठाएं फिल्म निर्माताः ऋतिक रोशन

0
780

नई दिल्ली, बॉलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर-30’ के निर्देशक विकास बहल के खिलाफ फिल्म निर्माताओं से जरुरत पड़ने पर सख्त कदम उठाने लिए कहा है। यह बात ऋतिक ने विकास पर लगे यौन शोषण के आरोपों के संबंध में कही है। यह बात ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर कही है।

ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर कहा कि यह मेरे लिए बहुत असंभव है किसी ऐसे व्यक्ति चाहे वह पुरुष हो या महिला के साथ काम करना जो किसी ऐसे घृणित काम में शामिल है। मैं देश से दूर हूं और मैं इस मामले को लेकर बहुत कम जानता हूं। मैंने ‘सुपर 30’ के निर्माता से तथ्य इकट्ठा करने और जरूरत पड़ने पर कठोर कदम उठाने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला दबा देने वाला नहीं है। इस तरह के किसी भी मामले लिप्त दोषियों को सजा दी जानी चाहिए और सभी पीड़ित लोगों को खुलकर बोलने के लिए ताकत दी जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि ऋतिक रोशन इन दिनों इटली में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऋतिक के अलावा अनुराग कश्यप, हंसल मेहता, विक्रमादित्य मोटवानी भी वाकास के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं।