रुद्रपुर। जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में एंटी रैगिंग कमेटी बनाई जाएगी। इसके लिए डीएम डा. नीरज खैरवाल ने गुरुवार को शासकीय व अर्द्धशासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयों, राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थानों व समस्त पाॅलीटैक्निक कालेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो और प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में सभी को आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार एवं यूजीसी के नियमानुसार उच्च शिक्षण संस्थानों में एंटी रैगिंग कमेटियां बनाई जानी है।
डीएम ने सभी को कमेटी में क्षेत्र के उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को नामित करने को कहा है। महाविद्यालयो, पाॅलीटेक्निक कालेजों के लिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो समय से कमेटी का गठन नहीं करेगा उन प्राचार्यो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी उच्च शिक्षण संस्थाओ का व्हाट्स एप गु्रप बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा एण्टी रैंगिग कमेटी बनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थाओं में आने वाले विद्यार्थियों को अच्छा माहौल मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा सभी शासकीय व अर्द्धशासकीय कालेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने आवश्यक है। यदि विद्यालय परिसर में कोई भी अराजक तत्व आता है, उस पर कर्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा उच्च शिक्षण संस्थाओं में जो प्राचार्य या अध्यापक स्वेच्छा से यदि दूसरे विद्यालय में टीचर न होने की स्थिति में पढाना चाहता है वह आगे आये यह एक पुनीत का कार्य होगा। उन्होंने कहा उच्च शिक्षण संस्थाओं में भी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जनजागरूकता अभियान चलाये जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र कांडपाल, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, जीएम उद्योग सीएस बोहरा, डा. एसके श्रीवास्तव, प्रो. जीएस रावत, डा. एनके सिंह, प्रकाश भारद्वाज, प्रेम सिंह, पीपी जोशी, डा. डीएस फर्सवान, पीके वर्मा, डा. सुभाष वर्मा, आरएम सिडकुल कमल कफल्टिया, शंकर मजूमदार सहित अनेक प्राचार्य व प्रधानाचार्य उपस्थित थे।