रेड लाईट जम्प और ओवरस्पीड में होंगें चालान

0
704

देहरादून, शहर के मुख्य चौराहा और सड़के अब कैमरे की नजर में है। रेड लाईट जम्प और ओवरस्पीड में चलने वालों को लेकर दून की यातायात पुलिस सख्त हो गई। रेड लाईट जम्प करने और ओवरस्पीड में चलने वालों का कम्प्यूटराईज चालान किया जयेगा। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर कैमरे लागा दिए गये है।

यायातात पुलिस दुपहिया, चौपहिया वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कैमरों की सहायता से कम्प्यूटराईज चालानी कार्रवाई करेगी। जिसके सम्बन्ध में उल्लघंनकर्ता के दिये गये पत्ते पर नोटिस भेजा जायेगा। नोटिस मिलने के दस दिन के भीतर यातायात कार्यालय में उपस्थित होकर चालान के भुगतान करने होंगे। यादि उल्लंघनकर्ता नोटिस प्राप्ती के दस दिन के भीतर यातायात कार्यालय में उपस्थित नहीं होता है तो चालन आरोप पत्र न्यायलय प्रेषित किया जायेगा। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील किया है कि निर्धारित गति में ही वाहन चलायें।

छात्र-छात्राओं ने किया यातायात लाईब्रेरी का भ्रमण
शिवालिक इन्जीनियर्स कॉलेज के 40 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन की मौजुदगी में यातायात कार्यालय स्थित यातायात लाईब्रेरी का भ्रमण किया। सभी को यातायात उपकरणों व यातायात संसाधनों के बारे में राकेश देवली क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में राजीव रावत निरीक्षक यातायात और प्रदीप कुमार निरीक्षक सीपीयू ने यातायात सुरक्षा नियम जागरुकता सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान दी।