सीबीएसई भूमि आवंटन मामले में सांसद आरके सिन्हा ने सीएम को लिखा पत्र

0
645
सीबीएसई

देहरादून। बिहार से राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा ने देहरादून स्थित सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के क्षेत्रीय कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यालय द्वारा छात्रों व संबद्ध स्कूलों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की प्रसंशा की। उन्होंने बोर्ड को भूमि आवंटन मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी विशेष रूप से पत्र लिखकर जल्द कार्यवाही करने की बात कही।
सोशल मीडिया पर एक्टिव देश के टॉप थ्री सांसदों में शुमार बिहार से राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा ने सीबीएसई देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यशैली और सुविधाओं की भी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का जो नारा दिया है उसे देश के सभी स्कूलों में लागू करने का बीड़ी सीबीएसई बखूबी निभा रहा है। उन्होंने दून क्षेत्रीय कार्यालय में साफ सफाई भी खूब प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि छात्रों को जिस प्रकार की सुविधाएं बोर्ड द्वारा प्रदान की जा रही हैं। वह छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में बेहद कारगर साबित होगी। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह से भी मुलाकात की। क्षेत्रीय अधिकारी ने बोर्ड की विभिन्न कार्यप्रणालियों की जानकारी की जानकारी दी। उन्होंने बोर्ड को भूमि आवंटन मामले में भी जानकारी ली। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि सरकार के स्तर पर कार्यवाही तो पूरी कर ली गई थी, लेकिन अभी तक भूमि आवंटन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठ पाया है। इस पर सांसद सिन्हा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को विशेष रूप से पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि कायदे में क्षेत्रीय कार्यालय उत्तरप्रदेश के मेरठ में स्थापित किया जा ना चाहिए था, लेकिन कार्यालय का देहरादून में बनाया जाना प्रदेश के स्कूलों के साथ ही सरकार के लिए भी गौरव की बात ​है। ऐसे में भूमि आवंटन मामले में देरी होना उचित नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आवंटन मामले में जल्द सकरात्मक कदम उठाए जाने की बात कही।