बिल्डरों ने सरेंडर की 5.52 करोड़ की आय

0
643

देहरादून। स्वास्तिक रियलटर्स एंड प्रमोटर्स पर की गई आयकर सर्वे की कार्रवाई में बिल्डर और उनके पार्टनर ने 5.52 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर कर दी।

आयकर विभाग की टीम ने प्रधान आयकर आयुक्त सुनीति श्रीवास्तव के निर्देशन में गुरुवार सुबह कौलागढ़ रोड स्थित स्वास्तिक रियलटर्स एंड प्रमोटर्स पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी। यह सर्वे फर्म के पार्टनर्स सुमंत सिंह रावत, कुंवरदीप सिंह, शेखर रावत व तेजोराज पटवाल के ओएनजीसी अस्पताल के सामने के कार्यालय और पास ही ऋतु चैंबर्स नाम के अन्य कार्यालय पर किया गया।

संयुक्त आयुक्त एनसी उपाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह छह बजे तक जारी रही। इस दौरान आयकर टीम के हाथ अघोषित आय से संबंधित तमाम दस्तावेज हाथ लगे। बिल्डरों ने बड़ी राशि में निवेश तो किया था, मगर रिटर्न में उसे दर्शाया नहीं था। अघोषित आय के स्पष्ट प्रमाण हाथ लगने के बाद बिल्डरों ने आयकर विभाग के सम्मुख 5.52 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर कर दी। इसकी पुष्टि संयुक्त आयुक्त एनसी उपाध्याय ने करते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों ने निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। सर्वे टीम में आयकर अधिकारी विक्रम सिंह, दिलीप नायक आदि शामिल रहे।