विश्व प्रसिद्ध रूद्रनाथ धाम के कपाट 17 को होंगे बंद

0
914

गोपेश्वर, पंच केदार श्रृंखला के विख्यात चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। उसी दिन रुद्रनाथ मंदिर से भगवान रुद्रनाथ की उत्सव यात्रा अपने शीतकालीन पड़ाव गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी।

रुद्र नाथ मंदिर समिति से जुड़े देवेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया 17 अक्टूबर की सुबह पूजा अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे उसी दिन भगवान की उत्सव डोली की यात्रा गोपेश्वर के लिए निकलेगी। 17 को पहले दिन ल्वीटी पड़ाव में तथा दूसरे दिन 18 को ल्वीटी से चल कर ग्वाड़ गांव से होते हुए सकलेश्रर मंदिर में और 19 अक्टूबर को दोपहर में भगवान रुद्रनाथ अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपेश्वर में विराजमान होंगे।