सड़क दुर्घटना पर रोक के लिए उठाए प्रभावी कदम: डीएम

0
965

गोपेश्वर। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने सड़क सुरक्षा से जुडे सभी अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में सही जानकारी उपलब्ध न करवाये जाने पर बीआरओ के अधिकारी को फटकार लगाते हुए सही जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाागार गोपेश्वर में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एनएच के माध्यम से चारधाम यात्रा मार्ग किये जा रहे सड़क चैडीकरण के कार्य से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए एनएच को रात्रि में नौ बजे से सुबह सात बजे तक ही रोड़ कटिंग का कार्य करने के आदेश दिये है। साथ ही चैडीकरण कार्य से सडकों पर बने गढढों को भी ठीक करने के निर्देश दिये। सितंबर माह में अनीमठ के पास हुई वाहन दुर्घटना की समीक्षा के दौरान बीआरओ के अधिकारी के सही जानकारी उपलब्ध न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगाते हुए पूरी तैयारी के साथ सक्षम अधिकारी को ही बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने सड़कों के किनारे तथा नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने के लिए सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिये है। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्था, ईओ नगर पालिका, पुलिस तथा संबंधित एसडीएम को आपसी समन्वय बनाकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ज्वाइंट सर्वे कर नगर क्षेत्रों में होर्डिंग्स की स्थापना के लिए सुरक्षित स्थानों का चयन कर रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा। एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन को दुर्घटनाऐं रोकने के लिए समय-सयम पर चैकिंग अभियान चलाने को कहा।
बैठक में बताया गया कि जनवरी से सिंतबर तक जिले में 30 सड़क दुर्घटनाऐं हुई है, जिसमें 20 लोगों की मृत्यु तथा 56 लोग घायल हुए है। बिना हैलमेट, ओवर स्पीड, व डंªक एण्ड ड्राइव की दशा में 3085 वाहन चालकों का चालान किया गया है। साथ ही पुलिस ने 25 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन कार्यालय को भेजी है।
बैठक में सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम परमानंद राम, एसडीएम जीआर बिनवाल, सीओ पुलिस मिथलेश कुमार, एआरटीओ एलबिन राॅक्सी, डीडीओ एसके राॅय आदि मौजूद थे।