व्यापारी ने की आत्महत्या

0
1306

गोपेश्वर, चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मंदिर मार्ग स्थित एक व्यापारी ने अपनी ही दुकान के पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने अपनी मौत का कारण अपनी व्यक्तिगत परेशानी बताया है।

थाना गोपेश्वर के थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि  सुबह व्यापारियों ने उन्हें जानकारी दी कि मंदिर मार्ग स्थिति एक चाय की दुकान के व्यापारी उदय सिंह चैहान, पुत्र कुंवर सिंह चैहान, निवासी टिहरी गढवाल ने अपनी ही दुकान के अंदर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यापारी को पंखे से नीचे उतार कर छानबीन की तो एक सोसाइट नोट बरामद हुआ जिसमें उसने अपनी मौत का कारण अपनी व्यक्तिगत परेशानी बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। व्यापारी की असामयिक मौत पर व्यापारियों नेबाजार बंद रख कर शोक प्रकट किया है।