राहुल गांधी ने यौन शोषण के आरोपित एनएसयूआई अध्यक्ष का इस्तीफा किया मंजूर

0
652

नई दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यौन शोषण के आरोप में पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष फिरोज खान का इस्तीफा मंजूर कर लिया।

फिरोज खान ने कहा कि वह निर्दोष हैं और वह इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि इस्तीफा उन्होंने केवल पार्टी की छवि की खातिर दिया है।

पार्टी से जुड़ी छत्तीसगढ़ की एक महिला कार्यकर्ता ने फिरोज खान पर इस साल मई में बेंगलुरु में एक सम्मेलन के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था। पार्टी ने मामले की जांच के लिए सुष्मिता देव, रागिनी नायक और दीपेंद्र हुड्डा की तीन सदस्यीय समिति गठित की थी।

इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती देख एक महिला ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ओपन लेटर लिखकर एनएसयूआई अध्यक्ष और पार्टी की सोशल मीडिया टीम में काम कर चुके चिराग पटनायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।