निकाय चुनाव और पर्वों को लेकर पुलिस ने कसी कमर, अराजक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश

0
643

देहरादून। आगामी दशहरा, दीपावली और नगर निकाय चुनाव को लेकर दून पुलिस अपनी तैयारियां तेज कर दी। मंगलवार देर रात एसएसपी निवेदिता कुकरेती कुमार ने सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। साथ ही मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। दशहरा व दीपावली के पर्व के मद्देनजर मुख्य बाजारों पर लोगों की भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए एसएसपी ने अधिकारियों व थाना प्रभारियों को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व मुख्य मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को पीक आवर के दौरान अपने-अपने थाना क्षेत्रों के मुख्य चौराहों पर स्वयं उपस्थित रहकर यातायात एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा नगर निकाय चुनाव में आचार संहिता लागू होने के परिपेक्ष्य में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों, पोलिंग बूथों का नक्शा तैयार कर उनका निरीक्षण कर लें। साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने पर सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा करने की कार्रवाई प्रारम्भ करने तथा चुनाव के दृष्टिगत असामाजिक एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में अब तक की गयी कार्रवाई की थानावार समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में विगत पांच वर्ष के दौरान चिन्हित किए गए पेशेवर अपराधियों के सत्यापन करनें, वंछित/ईनामी अपराधियों कि शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र मे सक्रिय अपराधियों कि सूची तैयार कर उनके विरुद्ध गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक थाने द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सभी थाना प्रभारियों से थाने पर हिस्ट्रीशीटर की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनका अवलोकन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी अधीकारीयों को एसटीएफ द्वारा अपराधियों की पहचान के लिए तैयार किए गए साफ्टेवयर प्रतिबिम्ब की जानकारी दी गयी तथा उस साफ्टवेयर में अपराधियों की डाटा संकलन के सम्बन्ध में बताया गया।