कबाड़ की दुकान में धमाका, पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर

0
663

रूड़की। मंगलौर कस्बे की एक कबाड़ी की दुकान में गुरुवार सुबह अचानक जोरदार धमाका हो गया जिसकी चपेट में आकर पांच लोग घायल हो गए जिसमें एक छह साल का बच्चा भी शामिल है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जफरयाब नाम का एक कबाड़ी अपनी दुकान में कुछ कार्य कर रहा था। तभी कबाड़ में शामिल एक बम अचानक फट गया जिससे जफरयाब बुरी तरह से घायल हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि रास्ते में चलते कुछ लोग भी धमाके की चपेट में आकर घायल हो गए। पड़ोस में रहने वाला एक छह साल का बच्चा भी घायल हो गया जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है जो कबाड़ और बमों की तलाश कर रहा है।