चारों धामों सहित मदमहेश्वर एवं तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित

0
673
चार धाम
Chardham Yatra

गोपेश्वर। विजयादशमी के अवसर पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारों धामों के साथ ही मदमहेश्वर एवं तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियों का निर्धारण कर लिया गया है।

विजयादशमी पर्व पर शुक्रवार को चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियों का निर्धारण वेदपाठियों ने पंचांग पढ़कर निर्धारित किया। जिसके अनुसार:

  • केदारनाथ के कपाट भैयादुज के अवसर पर 9 नवम्बर 03 बजकर 21 मिनट पर बंद होंगे
  • बद्रीनाथ के कपाट 20 नवम्बर को विधि विधान के साथ बंद होंगे।
  • तुंगनाथ के कपाट 29 अक्टूबर को,
  • गंगोत्री के आठ नवम्बर को,
  • यमनोत्री के नौ नवम्बर को,
  • मदमहेश्वर के 22 नवम्बर को कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित की गई है।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि शुक्रवार को विजयादशमी के पर्व पर धामों के कपाट बंद होने की तिथियों का निर्धारण किया गया है। बद्रीनाथ में बद्रीनाथ के मुख्य रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी के नेतृत्व में धर्माधिकारियंचांग पढ़कर कपाट बंद होने की तिथि का निर्धारण किया, वहीं केदारनाथ में भी मुख्य पुजारी के नेतृत्व में कपाट बंद होने की तिथि का निर्धारण किया गया है।