दुष्कर्म में नाकाम रहने पर रिश्ते के पोते ने की थी लाली की हत्या

0
613
File Photo

हरिद्वार। बीते शनिवार को जनपद के मंगलौर के गदरजुड गांव में मिली महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने रिश्ते में महिला के पोते को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर के गदरजुड गांव निवासी लाली जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई थी। लाली के साथ रिश्ते में लगने वाला सतपाल नाम का पोता भी उसके साथ चल दिया। सतपाल ने बताया कि लकड़ी चुगान के दौरान दादी को देखकर उसकी नीयत खराब हो गई। जब उसने दादी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो लाली ने उसका विरोध किया। लाली के विरोध करने पर सतपाल ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। और शव को गांव के ही खेत में फेंक दिया।
विदित हो कि शनिवार की सुबह गांव में लाली का शव खेत से बरामद हुआ था। शव कब्जे में लेने के दौरान गा्रमीणों ने पुलिस का विरोध किया था और शव न उठाने के लिए हंगामा किया था। बामुश्किल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर लाली के साथ जंगल की ओर सतपाल जाता दिखाई दिया। इसी के आधार पर पुलिस ने सतपाल को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया और सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में सतपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया है।