होली पर पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

    0
    3019

    राज्य में मौसम में बदलाव के चलते पहाड़ों की रानी मसूरी ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली है। यही नहीं, चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ ही अन्य चोटियों पर भी हिमपात का सिलसिला जारी है। निचले इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं ठीकठाक बौछारें पड़ीं। मौसम के इस रुख के चलते ठंड में इजाफा हो गया है। इसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने आज भी राज्य में कुछ जगह हल्की वर्षा और दो हजार मीटर व इससे अधिक ऊंचाई पर बर्फ गिरने की संभावना जताई है।बताते चलेकि मौसम की करवट के साथ ही सात मार्च की देर शाम से राज्य में बर्फबारी और वर्षा का क्रम बना हुआ है। चारधाम के अलावा औली, हेमकुंड साहिब, पांडुकेश्वर, गोपेश्वर से लगी पहाडिय़ां, सुक्की टॉप, हर्षिल, झाला, रैथल, बार्सू, खरसाली, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, राड़ी टॉप, चौरंगी, गंगनानी, भटवाड़ी, द्वारी, पाई, पिलंग, भुक्की, हुर्री, अदवाणी, मांडाखाल, कंडोलिया, बुआखाल, नागदेव, खिर्सू, दूधातोली, पीठसैण, रांसी, थलीसैण समेत अन्य चोटियों पर शनिवार को भी हिमपात होता रहा। मसूरी में भी बर्फबारी हुई और शाम को तो दो इंच तक बर्फ गिरी।
    यही नहीं, शुक्रवार रात कुछ इलाकों में जोरदार बौछारें पड़ीं, जबकि शनिवार को कहीं हल्की तो कहीं ठीकठाक बारिश हुई। बारिश-बर्फबारी के कारण ठिठुरन बढऩे के साथ ही पारा नीचे लुढ़का है। तापमान में तीन से 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। आसमान में बादल बने हुए हैं और मौसम विभाग ने अभी इनके बरसने की संभावना जताई है।
    मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना रहेगा। इसके चलते आज भी राज्य में कुछ स्थानों पर वर्षा एवं बर्फबारी की संभावना है। बारिश व हिमपात के चलते सूबे में 20 मार्च तक ठंडक बनी रहेगी