देहरादून, सप्ताह के पहले दिन देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही पीली धातु सोने की कीमत में 30 रुपये गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी में पचास रुपये बढ़त देखने को मिला।
देहरादून सर्राफा बजार में तीस रुपये टूटकर सोने की कीमत 32,240 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं गिन्नी की कीमत स्थिर रही जिसके चलते आठ ग्राम गिन्नी 25,800 रुपये कीमत दर्ज की गई। जबकि 50 रुपये की बढ़त के चलते प्रति किलो चांदी की कीमत 39,700 रुपये दर्ज की गई। चांदी प्रति तोला भाव 410 रुपये दर्ज किया गया एवं हॉलमार्क चांदी सिक्के का भाव 560 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
बताया जा रहा है कि घरेलू बाजार में सोने की मांग कम होने के कारण महंगी धातु की कीमतों में कमी आई है। वहीं चांदी निर्माताओं की मांग बढ़ने के चलते चांदी में उछाल देखने को मिला है।
देहरादून सर्राफा मंडी में सोने चांदी का भाव:-
24 कैरेट : 32,240 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी :25,800 प्रति आठ ग्राम
चांदी :39,700 रुपये प्रति किलो
चांदी सिक्का :560 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 10 ग्राम :410 तोला