एनबीए एक्रीडिटेशन पर ग्राफिक एरा में जश्न

0
536

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (एनबीए) का एक्रीडिटेशन मिलने की खुशी में मंगलवार विश्वविद्यालय में जश्न मनाया गया।
विवि परिसर में आयोजित हुए समारोह को संबोधित करते हुए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि एनबीए के एक्रीडिटेशन से विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का पता चलता है। एनबीए वाशिंगटन एकॉड का हिस्सा है और इसके एक्रीडिटेशन की प्रक्रिया बहुत सघन मूल्यांकन पर आधारित है। समारोह में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला ने कहा कि एनबीए का एक्रीडिटेशन एक बहुत बड़ी कामयाबी है। मंगलवार को परिसर में मिठाइयां बांटी गई।
समारोह में यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. आरसी जोशी, प्रो. वाइस चांसलर डॉ. नागराजन, महानिदेशक डॉ. वीके तिवारी के साथ ही डीन, विभागाध्यक्ष और शिक्षक शामिल हुए। गौरतलब है कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। उच्च शिक्षा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सरकारी मूल्यांकन एजेंसी नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (एनबीए) ने यूनिवर्सिटी को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक्रीडिटेशन दे दिया है। इसके साथ ही ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग की तीन प्रमुख ब्रांचों में एनबीए का एक्रीडिटेशन पाने वाला राज्य का एकमात्र विश्वविद्यालय बन गई है।