विशालकाय अजगर पकड़कर जंगल में छोड़ा

0
617
Representative Image

कालागढ़/कोटद्वार। कालागढ़ की आवासीय कालोनी में विशालकाय अजगर के घुस जाने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वनकर्मियो सहित मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने अजगर को पकड़कर वनाधिकारीयों की मौजूदगी में जंगल में छोड़ दिया।
मंगलवार को सुबह नई कालोनी स्थित इंटर कालेज के समीप संजय कुमार के डी श्रेणी आवास में अचानक एक विशालकाय अजगर घुस गया। जिसको देखकर परिवार में हड़कंप मच गया व उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी एकत्र हो गए तथा वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर वनकर्मियो समेत सर्पमित्र दीपक कुमार मौके पर पहुंचे व कड़ी मशक्कत करके अजगर को पकड़ा और मौके पर मौजूद उप वनसंरक्षक आरके तिवारी व वनक्षेत्राधिकारी आर के भटट सहित वनकर्मियो की मौजूदगी में अजगर को जंगल में छोड़ दिया। सर्पमित्र दीपक ने बताया कि यह अजगर बर्मीस पाइथन था जो भारत के घने जंगलो में बहुतायत में पाया जाता है यह लगभग 4 मीटर लम्बे व 100 किलो वजनी हो सकते है। इस अजगर की लगभग 8 से 10 फीट व वजन करीब 35 किलो था। इस पर वनक्षेत्राधिकारी आर के भटट ने कहा की अजगर को टीम के साथ सकुशल पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है। जिसमें सर्पमित्र दीपक ने बेहद अच्छा काम किया।