देह व्‍यापार का भंडाफोड़, महिला सहित पांच गिरफ्तार

0
926

देहरादून,थाना सहसपुर पुलिस ने देह व्‍यापार का भंडाफोड़ करते हुए महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां एक दंपती घर में देह व्‍यापार का धंधा चला रहा था। पुलिस ने दो युवतियों को भी मुक्‍त कराया है।

थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली की क्षेत्र के राजा रोड स्थिति एक घर को हरियाणा के दंपती किराये पर लेकर बाहर से लड़कियों को लाकर उनसे देह व्यपार का धंधा करा रहे है। सूचना पर एन्टी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग एवं पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दंपती के घर पर दबिश दी। मौके पर दीपक नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी प्रिया के साथ उस किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार कराते हुए पाए गए। इनके घर में तीन ग्राहक और दो पीड़ित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस टीम ने दोनों दम्पति सहित पांचों अभियुक्तों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।

जबकि, मुक्त कराई गई युवतियों में एक मूल रूप से मुरादाबाद की और दूसरी मूल रूप से सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की हैं। पुछताछ में मुरादाबाद की युवती ने बताया कि वह यहां सेलाकुई में एक माह पहले फैक्ट्री में काम करने के लिए आई थी, जबकि सहारनपुर निवासी युवती ने बताया कि वह लगभग दो माह पहले सेलाकुई आई थी। यहां दोनों दीपक के संपर्क में आ गई। दीपक ने इनको अपने घर ले गया और वहां पर अपनी पत्नी प्रिया से मिलवाया। उस दौरान वहां पर और भी लड़किया थी जो दिल्ली, चंडीगढ़ आदि की रहने वाली थी। बताया कि दोनों पति-पत्नी काम के बदले अच्छा पैसा देने का लालच देकर देह व्यपार के धंधे में धकेल दिया, लेकिन काम के बदले पैसे नहीं दिए। पुलिस का कहना है कि जिस मकान में दंपति रहते थे उसके मालिक ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया है उसपर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभिुयुक्त दीपक कुमार (32) पुत्र मोहन लाल निवासी मोहल्ला भटियानागर नियर फव्वरा चौक यमुनानगर थाना रामपुर जिला यमुनानगर, हरियाणा हाल किरायेदार क्रिश नेगी का मकान, वायखाला राजा रोड थाना सहसपुर देहरादून, प्रिया शर्मा (25) पत्नी दीपक कुमार, देवेश्वर नौटियाल (34) पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम धारकोटी पटवारी व्रत पिपली थाना डुंडा जिला उत्तरकाशी हाल किरायेदार हरिपुर सेलाकुई थाना सहसपुर, परवेज अली (27) पुत्र मोहमद अली निवासी ग्राम भाऊवाला थाना सहसपुर, शहबान अली (21) पुत्र जाहिद हसन निवासी ग्राम भाऊवाला थाना सहसपुर देहरादून के रहने वाले है।