आयुष यूजी में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी, 15 नवम्बर तक दाखिले

0
794

देहरादून। आयुष यूजी में दाखिले के इच्छुक युवाओं के एक अच्छी खबर है। आयुष मंत्रालय ने दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवम्बर तक दी है। इससे पहले यह तिथि 31 अक्टूबर थी। इससे उन निजी कॉलेजों को भी राहत मिली है जहां दाखिले के अंतिम दौर में भी अधिकांश सीटें खाली हैं।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सोमवार को बीएएमएस, बीएचएमएस व बीयूएमएस के दाखिले के लिए मॉपअप राउंड आयोजित किया गया। ताज्जुब यह कि 601 सीटों के सापेक्ष महज 157 ही पंजीकरण हुए। दाखिले के इस फीके रुझान ने निजी कॉलेजों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी। कारण यह कि दाखिले की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर नियत थी। इस स्थिति में विवि को मॉपअप के बाद भी स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग का निर्णय लेना पड़ा। अच्छी बात यह रही कि शाम होते-होते आयुष मंत्रालय का भी आदेश आ गया। जिसमें दाखिले की अंतिम तिथि पंद्रह दिन और बढ़ा दी गई है। विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार अधाना के अनुसार निजी कॉलेजों की मान्यता पर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण यह हालात बने। अब हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत इन कॉलेजों को काउंसिलिंग में शामिल किया गया है। इसी कारण 30-31 अक्टूबर को स्पेशल मॉपअप राउंड आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। आयुष मंत्रालय का आदेश आने के बाद अब इसे स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है, उसी अनुरूप अगले राउंड की तिथि तय की जाएगी। इसकी सूचना जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।