नायब तहसीलदार के लिये, विजिलेंस ने रिश्वत लेते दबोचा

0
733

ऋषिकेश, ग्राम प्रधान रायवाला की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज विजिलेंस की टीम ने ऋषिकेश तहसील में तैनात नायब तहसीलदार को त्रिवेणी घाट स्थित एक आश्रम में 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से तहसील प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ,बीते कुछ माह पूर्व रायवाला क्षेत्र के एक गांव में उपप्रधान कैलाश भट्ट की शिकायत पर पेड़ो के कटान को लेकर तहसील ऋषिकेश में जाँच चल रही थी। तहसील ऋषिकेश में तैनात नायब तहसीलदार मुन्ना सिंह चौहान को जाँच अधिकारी बनाया गया था जो उक्त पेडों के कटान की जाँच कर रहे थे। वही ग्राम प्रधान राखी गिरी ने बताया कि, “उनसे उक्त पेडों के कटान के मामले में जाँच बन्द करने के ऐवज में नायब तहसीलदार द्वारा सुविधा शुल्क मांगा गया था, जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान राखी गिरी ने विजिलेंस को कि थी, विजिलेंस की टीम ने आज जाल बिछाकर तहसीलदार मुन्ना सिंह चौहान को त्रिवेणी घाट स्थित एक आश्रम में बुलाया और शिकायतकर्ता के हाथों पचास हजार रुपये दिये तथा अगली रकम को बाद में देने की बात कही गयी इसी बीच विजिलेंस टीम ने तहसीलदार को रंगे हाथों दबोच लिया”