दिवाली तोहफे में किसे मिलेगी हवाई सेवा

1
826
उड़ान
FILE

यह दिवाली उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लोगों के लिए और भी खास होने जा रही है। अब आम जनता के लिए भी हवाई सेवाओं के इंतज़ाम हो रहे है। विमानन नियामक डीजीसीए पिथोड़ागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट पर जल्द ही 9 सीटों वाला हवाई जहाज़ उड़ेगा।

कोशिश है कि सेवा दिवाली से पहले शुरू हो जाएगी. इसे अंजाम देने के लिए मुख्य सचीव मंगलवार को ओम प्रकाश दिल्ली से मीटिंग करके लौटें है। उनका कहना है कि अभी फिलहाल 9 सीटर प्लेन की मज़ूरी मिली है।आने वाले समय में 20 सीटर की उम्मीद है।

विमानन नियामक डीजीसीए दिवाली से पहले सभी ज़रुरी लाइसेंस जारी कर ही है। इस प्रोजेक्ट में विदेशी पायलेटों के लाइसेंस जारी किए जाने की बाते सामने आ रही हैं।डीजीसीए ने कहा इस पर फैसला राज्य सरकारों के साथ विचार विमर्श के बाद ही किया जाएगा।

गौरतलब है कि बात उद्दघाटन कर देने पर ही खत्म नहीं होती। हाल ही में 8 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरादून हवाई अड्डे पर ऐसी सेवाओं का उद्दघाटन किया, लेकिन वो अब तक हवाई जहाज़ उड़ान नहीं भर पाए है। कारण है कि रनवे के बीच 4 घर और स्कूल आ रहे हैं। जिससे हवाई जहाज़ को उड़ाया नहीं सकता। वहीं वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मुश्किल का हल भी निकाला जा चुका है। वहां रहने वालों को ज़मीन की 4 गुना कीमत और मकान की दुगनी कीमत मुहैया कराई जाएंगी। उम्मीद है कि इसके बाद लोगों को इसकी असल खुशी मिल पाएगी।