लॉयंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने बांटे छात्रों को जूते

0
659

डोईवाला- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने भानियावाला में निशुल्क संचालित पेन-इंडिया फाउंडेशन के स्कूल के छात्रों को जूते उपलब्ध करवाए। क्लब के सदस्यों ने सपेरा बस्ती के निकट निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क स्कूल के संचालन की सराहना की। उन्होंने भविष्य में स्कूली छात्रों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि भानियावाला में सपेरा बस्ती के निकट पेन-इंडिया स्कूल में निर्धन बच्चों को पूर्णतया निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इसी कड़ी में लॉयंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से पेन-इंडिया स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए जूते उपल्ध करवाए गए। क्लब के सदस्यों ने स्कूली बच्चों को चिप्स, चॉकलेट व फ्रूट जूस भी वितरित किए। क्लब के अध्यक्ष लॉयंस अतुल जैन ने बताया कि , “लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल भी एक सामाजिक संस्था है। जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने का जो सुकून प्राप्त होता है, उसे बयां नहीं किया जा सकता।” क्लब के निदेशक लॉयंस धीरज मखीजा ने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आगे भी स्कूल के विद्यार्थियों को कुछ आवश्यकता होगी तो वह मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि, “सर्दी को देखते हुए बच्चों के लिए जूतों की जरूरत महसूस की जा रही थी।”

दीपावली से पहले नए जूते पाकर स्कल के बच्चे बेहद खुश थे अौर स्कूल के बच्चों की मदद के लिए लॉयंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का आभार जताया। इस अवसर पर लांयस क्लब ऋषिकेश रॉयल से सुशील छाबड़ा, अभिनव गोयल, पुनीत गर्ग, धीरज अग्रवाल सहित फाउंडेशन के पेन-इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी सहित वॉलंटियर शिक्षिका दीपालिका नेगी, पूनम नौगईं आदि मौजूद रहे।