अब पारिवारिक फिल्में करना चाहता हूंः शक्ति कपूर

0
666

नई दिल्ली, बॉलीवुड के जाने माने खलनायक शक्ति कपूर ने कहा कि वह अब पारिवारिक फिल्मों में ज्यादा काम करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसी फिल्मों में मजा आ रहा है।

शक्ति कपूर ने आगे कहा कि उन्हें राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ करके भी काफी मज़ा आया और अब वैसी ही फिल्में और करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह बच्चों की फिल्में करने में भी रुचि रखते हैं और अगर बच्चों का विलेन बनने का भी मौक़ा मिला तो वह जरूर करेंगे।

कई फिल्मों में गोविंदा के सह-अभिनेता रह चुके शक्ति ने कहा कि गोविंदा बहुत अच्छे अभिनेता हैं। उन्होंने ही मुझे नंदू सबका बंधू की कॉमिक टाइमिंग सिखाई थी और यदि मौका मिले तो वह गोविंदा के साथ काम करना चाहेंगे। शक्ति ने कहा कि उन्हें ज्यादातर फिल्मों में अभिनेत्री के साथ यौन शोषण के सीन दिए जाते थे जबकि उन्होंने बहुत ही कम ऐसे सीन किए हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे इस तरह के सीन करने में आपत्ति थी। ऐसे सीन करते समय हंसी आ जाती थी और वह ठीक से टेक नहीं दे पाते थे।”  शक्ति इस बात से खुश हैं कि अब जो फिल्में बन रही हैं, उनमें इस तरह के सीन नहीं होते हैं। शक्ति ने कहा,“ मुझे अब ऐसे कुछ करने को मिला तो मैं फिल्म छोड़ दूंगा। मुझे ये सब अब नहीं करना है।