मुख्यमंत्री रावत ने नेट कॉम 66 का किया शुभारंभ

0
601

ऋषिकेश, ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में तीन दिवसीय सेमिनार का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ किया, जिसमें देश-विदेश से आये 700 से ज्यादा चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री ने देश विदेश से आए सभी चिकित्सकों का उत्तराखंड में स्वागत किया और कहा कि, “एम्स ऋषिकेश लगातार प्रगतिशील है इसलिए कम समय में तेजी से जो मुकाम हासिल किया है वह काफी सराहनीय है। ऐम्स के बनने से दिल्ली एम्स पर 30% का बोझ कम हो गया है।”

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में चल रहे नेट कॉम के 66 वे वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, “इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को एनाटॉमिकल से जुड़ी तमाम सर्जरी के बारे में जानकारी मिल सकेगी। प्रोफेसर रविकांत के नेतृत्व में ऋषिकेश एम्स लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। ऋषिकेश एम्स के बन जाने से दिल्ली एम्स में मरीजों की संख्या 30% घटी है जो कि एम्स के लिए अच्छी बात है। उत्तराखंड के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों को भी इसका सीधा फायदा मिल रहा है और आने वाले समय में ऋषिकेश ऐम्स मील का पत्थर साबित होगा जिसमें नए प्रयोग और विश्व स्तरीय सुविधाएं उत्तराखंड के साथ साथ यहां आने वाले सभी मरीजों को मिलने लगेगी।”