राष्ट्रपति ने दी छठ की बधाई, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील

0
612

नई दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए जलस्रोतों के साथ-साथ पूरे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि, “छठ पूजा के अवसर पर देश और देश से बाहर बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा, देश के प्राचीनतम त्योहारों में से एक है। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुगण सूर्यदेव की आराधना करते हैं। इस त्योहार पर हम प्रकृति की अनुपम देन के रूप में नदियों और तालाबों की भी पूजा करते हैं।” 

उन्होंने कहा कि, “इस वर्ष की छठ पूजा पर सभी की मनोकामनाएं पूरी हों और सब स्वस्थ और खुशहाल रहें। इस अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि अपने जलस्रोतों सहित समस्त‍ पर्यावरण को सुरक्षित एवं प्रदूषण-मुक्त बनाएंगे।”