किस हिरोइन ने कहा शादी करने लायक है प्रभास

0
667

बाहुबलि फिल्म से सबके दिलों पर राज करने वाले प्रभास की फिल्म का इंतज़ार जितना तेलुगू फिल्मों के फैन्स को है, उतना ही पूरे हिन्दोस्तान को है। प्रभास की अगली फिल्म साहू में उनके साथ श्रद्धा कपूर है। साहू एक एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म का सबसे बड़ा क्रेज़ कोई और नहीं खुद बाहुबलि यानि की प्रभास हैं।

ये बात तो सब जानते ही है कि बाहुबलि के बाद प्रभास को दुनिया भर से हज़ारों शादी के प्रस्ताव आए थे। हर कोई जानता चाहता है कि प्रभास असल में किसका हाथ थामेंगे,कौन होगी वो लक्की गर्ल क्योंकि सब जानते और मानते हैं कि प्रभास भारतीय फिल्म जगत के सबसे विनम्र इंसान है। ऐसा उनके साथ काम कर रही श्रद्धा कपूर का भी मानना है। उनका कहना है कि प्रभास शादी के लिए एक अच्छी पसंद है। श्रद्धा से जब प्रभास की शादी के बारे में पूछा गया तो साफ साफ कह दिया कि मुझे शादी के बारे में तो कुछ नहीं पता. ये तो आप प्रभास से पूछें..लेकिन एक बात है कि वो इंडस्ट्री के सबसे विनम्र इंसान है। उनके साथ काम करना बेहद अच्छा अनुभव रहा..सबसे बड़ी बात है कि वो बहुत अच्छे इंसान है।

इसके बाद जब श्रद्धा से ये पूछा गया कि वो अपने जीवनसाथी में किस तरह की खूबियां देखना चाहती है। तो उन्होंने कहा- हर कोई चाहता की उसका जीवनसाथी अच्छे दिल का हो। और ज़रुरी है कि आप खुद भी उसके लिए वैसे हो।

इससे पहले बाहुबलि फिल्म में प्रभास और देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को लोगों इतना सराहा की दोनों के असल ज़िदंगी में शादी कर लेने की संभावनाए जताने लगे। लेकिन हाल में इन दोनों ने इस बात की पुष्टि की है कि इनके बीच ऐसा कुछ नहीं है।