शाहरुख की बाज़ीगर के 25 साल पूरे

0
717

नई दिल्ली, बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म बाजीगर के 25 साल पूरे होने पर कहा कि इस फिल्म ने मेरे फिल्मी करियर को पारिभाषित किया।

शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह इस फिल्म के सबसे फेमस डॉयलाग “कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है..और हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं” को बोलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो के साथ 53 वर्षीय अभिनेता ने लिखा, ‘बाजीगर’ के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने मेरे करियर को परिभाषित किया और जिंदगी भर के लिए दोस्त दिये।’ उन्होंने फिल्म के निर्देशक अब्बास-मस्तान और सह अभिनेत्री काजोल और शिल्पा शेट्टी का धन्यवाद किया। इस फिल्म से ही शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में आगाज किया था।

शाहरुख खान आमतौर पर रोमांस के बादशाह माने जाने जाते हैं लेकिन फिल्म ‘बाजीगर’ में खलनायक के रूप में निभाए गए उनके किरदार ने उन्हें प्रसिद्धि और शोहरत दिलाई।

उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जीरो के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में शाहरुख खान के जन्मदिन पर जारी किया गया। फिल्म में शाहरुख एक अधेड़ बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने लिए एक प्रेमिका की तलाश कर रहा रहा। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में कटरीना सुपर स्टार की भूमिका निभा रही हैं जबकि अनुष्का एक दिव्यांग लड़की के किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनन्द एल राय ने किया है। यह फिल्म 21 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।