दून में “स्पेशल 26” अंदाज़ में हुई लूट, बदमाशों ने ज्वैलरी व्यवसायी को लूटा

0
744

(देहरादून) राजधानी देहरादून स्थित घंटाघर क्षेत्र में मंगलवार को दिन दहाड़े पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने एक ज्वैलरी व्यवसायी से लाखों की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मितुष रस्तोगी पुत्र विजय कुमार रस्तोगी निवासी 32/33 शाह खाकी, नज़दीक बुढ़ाना गेट मेरठ ने धारा चौकी पर लिखित तहरीर दी है। तहरीर में रस्तोगी ने बताया कि वह आर्डर पर ज्वैलरी बनाने का काम करते हैं। सोमवार को वह अपने पिता के साथ ज्वैलरी डिलीवर करने देहरादून आया था। मंगलवार को जब वह घंटाघर इलाहाबाद बैंक के पास पहुचा तो एक व्यक्ति सादे वस्त्रो में आया और कहने लगा की हम पुलिस वाले है और यहां चैकिंग चल रही है। उस व्यक्ति ने मितुष रस्तोगी से कुछ दूरी पर खड़े एक व्यक्ति की ओर इशारा करते कहा कि बड़े साहब उधर खड़े हैं जो तुम्हें बुला रहे हैं। जब मितुष रस्तोगी ने उसकी ओर देखा तो उसने इशार कर के रस्तोगी को बुला लिया।

बताया कि वहां जाने पर चार-पांच लोग और आ गए समान की चैकिंग करने लगे। बैग की चैन को खोलकर चैकिंग के लिए कहा तो उनमें से एक व्यक्ति बैग चेक करने लगा और लोगों ने रस्तोगी को अपनी बातों में उलझा लिया। इसी बीच जो व्यक्ति बैग चेक कर रहा था, उसने उस बैग में रखा एक छोटा पर्स, जिसमें सोने तथा डायमंड की अंगूठी, टॉप्स, कड़े, व पेंडल थे, उसे धीरे से पीछे रख लिया और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। इस पर रस्तोगी ने जब शोर मचाया तो बाकी के लोग भी इधर उधर भाग गए। पुलिस ने चौकी धारा पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया कर मौके पर जाकर आस पास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज चेक की है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। लूट के खुलासे के लिए पुसिल ने मोडस ऑपरेंडी के ठग गैंग्स के बारे में लोकल तथा सरहदीय जिलों व राज्यों की पुलिस व मुखबिर तंत्र से भी जानकारी जुटा रही है।